Ganesh Chaturthi 2025: सोनू सूद से लेकर तुषार कपूर तक, इन सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी पर किया बप्पा का स्वागत

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Bollywood Celebs on Ganesh Chaturthi: आज बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार है। इसी दिन से मनोरंजन दुनिया के सितारे अपने घरों में बप्पा को लाकर बड़े धूमधाम से स्थापित कर रहे हैं, जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।

Celebs who brings bappa in ganesh chaturthi including ankita lokhande bharti singh gurmeet choudhary sonu sood

विस्तार

आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार है, जिसका इंतजार लोगों को बड़ी बेसब्री से होता है। इसी दिन से दस दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत होती है। लोग बप्पा यानी कि भगवान श्री गणेश को अपने घर लेकर आते हैं और बड़े धूमधाम से उनकी सेवा करते हैं। इस पंरपरा को कई सेलेब्स हर साल फॉलो करते हैं और अपने घरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं। इस बार भी सोनू सूद, अंकिता लोखंडे से लेकर भारती सिंह तक ने अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

सोनू सूद ने बप्पा का किया स्वागत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता सोनू सूद अपनी गाड़ी से उतरते दिख  रहे हैं। इस वीडियो  में उन्हें भगवान श्री गणेश की मूर्ती अपने घर में लाते देखा जा सकता है। वहीं दूसरे वीडियो में उन्हें बप्पा को स्थापित करने के बाद पूजा-अर्चना करते देखा जा सकता है।

भारती सिंह ने पूरे परिवार के साथ किया बप्पा का स्वागत
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला के साथ दिख रही हैं। कॉमेडियन भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की मूर्ति अपने घर पर ला रही हैं।

अंकिता लोखंडे ने धूमधाम से किया स्वागत
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हर बार की तरह इस बार भी श्री गणेश की मूर्ति अपने घर स्थापित कर रही हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई