Ujjain News: दो बच्चों की मां को शिवपुरी से महाकाल दर्शन के नाम पर भगा लाया मुस्लिम युवक, ऐसे पहुंचा थाने

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उज्जैन – देवासगेट थाना पुलिस ने हिन्दू संगठन की सूचना पर शिवपुरी निवासी एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला संग पकड़ा है। महिला दो बच्चों की मां है और दोनों एक ही दुकान पर काम करते थे। बताया जा रहा है कि युवक उसे महाकाल दर्शन के बहाने उज्जैन लाया और होटल में रुकने का दबाव बना रहा था।

Ujjain News: महाकाल दर्शन करने आए परिवार के गोद में आई 'लक्ष्मी', मां  सौंपकर हुई फरार | woman left her infant child with the passengers at the  Ujjain railway station and ran

होटल में रूम लेने पर हुआ विवाद

सूचना के अनुसार युवक समीर महिला और उसके बच्चों को उज्जैन लाया। महिला महाकाल दर्शन पर अड़ी रही जबकि युवक पहले होटल में रुकने पर जोर दे रहा था। इस दौरान संदेह होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया और मामले को पुलिस तक पहुंचाया।

मोबाइल से मिले फोटो और फर्जी आईडी

पुलिस जांच में समीर के मोबाइल से महिला के आपत्तिजनक फोटो और कई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं के आधार पर युवक महिला पर दबाव बना रहा था।

पति के जिंदा होने का खुलासा

महिला ने शुरू में पति की मृत्यु की बात कही थी, लेकिन परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि उसका पति जीवित है और पिछले दो वर्षों से अलग रह रहा है। फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई