Rahul Dev: ‘घर का लाडला था मुकुल’, भाई के निधन से टूट गए राहुल; बोले- हमें आगे बढ़ना पड़ता है

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Rahul Dev On Brother Mukul Dev: कुछ महीने पहले राहुल देव के भाई मुकुल देव का निधन हो गया था। भाई के निधन से राहुल पूरी तरह से टूट चुके हैं। अब उन्होंने अपने भाई के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है।

Rahul Dev Break Down After His Brother Mukul Dev Death Says He Was The Most Loved Child Of The House

अभिनेता राहुल देव ने पिछले कुछ साल में अपने परिवार के कई लोगों को खोया है। बीते महीनों में एक्टर ने अपने भाई और अभिनेता मुकुल देव को भी खो दिया। जिसके बाद अभिनेता पूरी तरह से टूट गए। अब राहुल ने साझा किया कि वह अपने परिवार के सदस्यों को खोने के गम से कैसे निपट रहे हैं और इस दुःख के बीच उन्हें क्या सहारा देता है।

परिवार के लोगों को खोने से टूट गए राहुल
फरीदून शहरयार से बातचीत के दौरान के राहुल ने भाई मुकुल और अपने परिवार के लोगों को खोने के गम को साझा करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता क्या हुआ। मेरा मतलब है, बहुत कम उम्र में एक साथी को खोना, फिर बच्चों की परवरिश। फिर एक पिता को खोना, फिर एक मां को और अब एक छोटे भाई को। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इन सबका क्या मतलब निकाला जाए। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको कुछ करना होता है और अचानक आप फोन उठाते हैं और आपको पता चलता है कि वह व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो हां, अगर मैं इसे हल्के में कहूं तो यह थोड़ा मुश्किल रहा है।

पत्नी के निधन के बाद लिया था ब्रेक, बोले- अब समय बदल गया
राहुल देव ने साल 1998 में रीना देव से शादी की थी। कपल का एक बेटा भी है। लेकिन 2009 में रीना का कैंसर के कारण निधन हो गया, जिसके कारण राहुल को लगभग पांच साल के लिए काम से ब्रेक लेना पड़ा। हालांकि, अभिनेता ने स्वीकार किया कि अब समय बदल गया है और मुकुल के निधन के बाद वह उस तरह का ब्रेक नहीं ले सकते। एक्टर ने कहा, ‘कड़ी मेहनत करना आसान है। लेकिन मैं एक बार इससे गुजर चुका हूं, इसलिए मैंने एक बड़ा कदम उठाया। मैं साढ़े चार साल के लिए चला गया था। अब मैं यह जोखिम नहीं उठा सकता। मेरे पास इंडस्ट्री छोड़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। आप समझदार हो जाते हैं। आपको एहसास होता है कि यह सब जीवन का हिस्सा है। वास्तव में कुछ भी समाप्त नहीं होता।’

Rahul Dev Break Down After His Brother Mukul Dev Death Says He Was The Most Loved Child Of The House

मुकुल को अपनी जिम्मेदारी मानते थे राहुल
भाई मुकुल देव के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि वो घर का लाडला था। मुझसे दो साल छोटा था। लेकिन पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लगता था कि मैं ही उसकी जिम्मेदारी हूं। मैं उसे स्मोकिंग और ज्यादा एक्सरसाइज करने के बारे में खूब नसीहत देता था। लेकिन एक समय के बाद चाहे वो आपके भाई-बहन हों या आपके बच्चे, जब वो बड़े हो जाते हैं, तो आपको उन्हें स्पेस जरूर देना चाहिए। ऐसा करना मुश्किल है, लेकिन जरूरी है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आए थे मुकुल
अभिनेता ने कहा कि हमारे इमोशंस हमें कहीं ले जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे जरूरी है उनका बहादुरी से सामना करना। जरा सी भी लापरवाही नहीं, बल्कि प्यार से। उस स्थिति को जितना हो सके प्यार देना। आगे बढ़ने का यही एकमात्र रास्ता है। मुकुल देव हाल ही में अपने निधन के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आए थे।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई