MP News: दुपट्टा बना मौत का फंदा, काम करते-करते मशीन में समा गई महिला, उखड़ गए सिर के बाल तक

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

A woman got entangled in the machine's belt and died | इंदौर की परमल  फैक्ट्री में हादसा: मशीन में फंसने से महिला मजदूर की मौत, आज सीसीटीवी  खंगालेगी पुलिस - Indore News |

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के उद्योगपुरी स्थित डायमंड पोहा फैक्ट्री में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां काम कर रही महिला श्रमिक रुबीना बबलू शाह (40 वर्ष) की मशीन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि महिला कपड़ों समेत मशीन में उलझ गई और सिर के बाल तक उखड़ गए।

काम के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रुबीना रोजाना की तरह फैक्ट्री में काम करने पहुंची थी। वह मशीन में कच्चा माल डाल रही थी, तभी अचानक उसका दुपट्टा मशीन के बेल्ट में फंस गया। कपड़े फंसते ही महिला पूरी तरह मशीन में खिंच गई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महिला के बाल भी मशीन में उलझकर सिर से अलग हो गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

फैक्ट्री मालिक गायब, सुरक्षा उपकरणों का अभाव
घटना के बाद फैक्ट्री में मौजूद लोग घायल महिला को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का मालिक मयंक जैन (निवासी तुलसी नगर) हादसे के बाद फैक्ट्री पर ताला लगाकर फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे, जो इस दर्दनाक हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है।

पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय में रखवाया है और मामले की आगे जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फैक्ट्री में सुरक्षा मानक लागू होते तो यह बड़ा हादसा टाला जा सकता था।

सबसे ज्यादा पड़ गई