Janhvi Kapoor: ‘परम सुंदरी’ की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से तुलना पर जान्हवी ने जताई खुशी, कहा- अलग हैं दोनों फिल्में

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Param Sundari: जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से तुलना किए जाने पर, अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए जान्हवी ने क्या कुछ कहा।

Sidharth Malhotra Starts Param Sundari Shooting With Janhvi Kapoor In  Kerala Shares First Photo From Film Set - Amar Ujala Hindi News Live -  Param Sundari:सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जान्हवी संग शुरू की '

विस्तार

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ लगातार चर्चाओं में बनी है। फिल्म अपनी रिलीज को तैयार है। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही ‘परम सुंदरी’ की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से की जा रही है। फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट भी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से मिलता-जुलता लग रहा है। अब इस तुलना पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जान्हवी बोलीं- मुझे पसंद है ‘चेन्नई एक्सप्रेस’
मिर्ची प्लस के साथ बातचीत के दौरान जान्हवी ने रोहित शेट्टी की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से अपनी फिल्म की तुलना किए जाने और दोनों में समानताएं बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अपनी फिल्म की तुलना किए जाने पर खुशी जताई। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस ने स्पष्ट किया कि दोनों फिल्में पूरी तरह से एक-दूसरे से अलग हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदर्भ है। मैं इसे एक तारीफ के तौर पर लेती हूं। यह फिल्म 10 साल पहले रिलीज हुई थी। निश्चित रूप से ये दोनों फिल्में एक जैसी नहीं हैं।’ साथ ही जान्हवी ने लोगों से दक्षिण के किरदारों को लेकर एकमत न होने का भी आग्रह किया।

 

मैं फिल्म में आधी तमिल और आधी मलयाली हूं
दोनों फिल्मों को एक जैसा बताने पर जान्हवी ने कहा कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक हिट फिल्म है। लेकिन दीपिका ने फिल्म में एक तमिलियन की भूमिका निभाई है। जबकि मैं एक आधी तमिल, आधी मलयाली लड़की की भूमिका में हूं। अगर आप इसके बारे में सोचें, तो उन लोगों की ओर से एक सामान्यीकरण हो रहा है जो दोनों फिल्मों की तुलना कर रहे हैं। मैं फिल्म में केरल से हूं और दक्षिण के सभी लोगों को एक साथ नहीं रखा जा सकता है। यह पूरी तरह से एक अलग परिवेश है।

हर साल नहीं आतीं ऐसी फिल्में
अभिनेत्री ने आगे कहा कि इसी तरह से ‘2 स्टेट्स’ भी ऐसी ही फिल्म थी, लेकिन यह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद आई थी। इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होती हैं। मुद्दा यह है कि लोग हमारी तुलना किसी ऐसी चीज से नहीं कर रहे हैं जिसे भुला दिया जाना चाहिए। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक चर्चित फिल्म थी, जिसमें प्रतिष्ठित किरदार और अभिनेता थे। हमारी फिल्म उससे पूरी तरह से अलग है।
Sidharth Malhotra की गोद में Janhvi Kapoor, 'परम सुंदरी' में दिखेगा नॉर्थ  और साउथ का दिलचस्प कनेक्शन - janhvi kapoor in sidharth malhotra s lap-mobile

29 अगस्त को रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह साउथ की लड़की और दिल्ली के लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई