सार
Odisha Youtuber Swept in Waterfall: हाल ही में ओडिशा का एक यूट्यूबर झरने में बह गया और 5 दिनों से लापता है, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। जानिए पूरा मामला।

विस्तार
ओडिशा से एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ओडिशा के बरहामपुर शहर का एक 22 वर्षीय यूट्यूबर पांच दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर झरने में तेज बहाव होने के कारण पानी में बह गया। पुलिस द्वारा तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
कब और कैसी हुई घटना?
पुलिस के अनुसार, सागर कुंडू नाम का एक यूट्यूबर 23 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ वीडियो शूट करने के लिए 175 मीटर ऊंचे दुदुमा झरने पर गया था। अधिकारी ने बताया कि पानी बढ़ने के कारण उसके दोस्तों द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद, वह झरने में उतर गया। फिर अचानक तेज बहाव होने के कारण वह बह गया।
कैसे बढ़ा अचानाक पानी
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा, ‘मचकुंड बांध से पानी छोड़े जाने के कारण अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। यूट्यूबर सागर कुंडू तेज धाराओं में बह गए और मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।