कलान। मंगलवार सुबह टड़ई गांव निवासी महिपाल अपनी पत्नी सावित्री के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में आंधीदेई गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास सामने से आ रहे ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल ले जाया गया
राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया। वहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिपाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बदायूं मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पत्नी सावित्री का इलाज पीएचसी में जारी है।