शाहजहांपुर। रोजा जंक्शन थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लिया में रहने वाले 22 वर्षीय मुनेंद्र पाल की मंगलवार सुबह दर्दनाक मौत हो गई। वह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और शव को देख कर रो-रोकर बेहाल हो गए।
तीज मेले के लिए निकले थे घर से
परिजनों के मुताबिक, मुनेंद्र सुबह करीब सात बजे पास के गांव लोईखेड़ा में लगे तीज मेले को देखने के लिए निकले थे। जैसे ही वह गेट संख्या 316 के पास पहुंचे, तभी डाउनलाइन पर आ रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक ने दी सूचना
ट्रेन चालक ने तुरंत वॉकी-टॉकी के जरिए स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। सूचना के बाद रेलवे और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।