Shahjahanpur News: सुदामा चौराहा के पास हंगामा करने वाला होमगार्ड निलंबित

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

शाहजहांपुर। जिले में तैनात एक होमगार्ड की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है। होमगार्ड कमांडेंट ने नशे की हालत में सड़क पर अर्धनग्न होकर हंगामा करने वाले होमगार्ड विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।Home Guard Killed Woman By Hitting Her With A Brick In Shahjahanpur - Amar  Ujala Hindi News Live - प्रेम संबंध में हत्या:महिला ने बनाई दूरी तो होमगार्ड  ने बेरहमी से ली

सुदामा चौराहे पर किया उत्पात

घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विक्रम सिंह नशे में धुत होकर सुदामा चौराहे पर पहुंचा और शर्ट उतारकर राहगीरों के बीच हंगामा करने लगा। लोग डर की वजह से उससे दूरी बनाने लगे। इस दौरान उसने एक ऑटो को पलटाने की भी कोशिश की।

वीडियो हुआ वायरल, कार्रवाई हुई तेज

घटनास्थल से गुजर रहे एक कार सवार ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया और जांच के बाद आरोपी होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई