छिंदवाड़ा। जिले की अमरवाड़ा तहसील के भूमका घाटी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक (एमपी 28 एम 3041) पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि वाहन और उसके चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
लगातार हादसों का क्षेत्र
भूमका घाटी को लंबे समय से दुर्घटनाओं का गढ़ माना जाता है। गहरी घाटी और खतरनाक मोड़ों के कारण यहां अक्सर जानलेवा हादसे होते रहते हैं। हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने इस क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट घोषित कर पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग उठाई थी। इसके बावजूद सुरक्षा उपायों की कमी से हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है।