Bihar Crime: किशनगंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप, पति समेत पांच पर केस हुआ दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

किशनगंज। बिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 32 वर्षीय रुकसाना की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।Married woman murdered for dowry in Kishanganj | किशनगंज में दहेज के लिए  विवाहिता की हत्या: 3 दिन बाद भाई ने थाने में की शिकायत, बोला-ससुराल पक्ष 5  लाख की कर रहा

दो साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, रुकसाना की शादी करीब दो वर्ष पूर्व नयाबस्ती निवासी अरमान (25) से हुई थी। मायके पक्ष का कहना है कि विवाह के समय 1.5 तोला सोने के गहने और 3.50 लाख रुपये नकद दिए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार 5 लाख रुपये नकद और एक ऑटो की अतिरिक्त मांग कर रहा था।

पति पर अवैध संबंधों का आरोप

मृतका के भाई अरसद आलम ने बताया कि ससुरालवालों ने रुकसाना के गहनों को जबरन गिरवी रख दिया था। साथ ही आरोप लगाया कि अरमान का एक महिला शर्मीला से अवैध संबंध था, जिस वजह से वह अक्सर रुकसाना को प्रताड़ित करता था।

मौत से पहले का घटनाक्रम

परिजनों के अनुसार, 6 सितंबर 2024 को जब भाई नेपाल से लौटकर बहन से मिलने गया, तो ससुरालवालों ने रुकसाना को उससे मिलने नहीं दिया। अगले ही दिन 7 सितंबर की सुबह लगभग 5 बजे सास कश्मीरा ने फोन कर उसकी मौत की सूचना दी।

पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति अरमान, सास कश्मीरा, ससुर मंगला, रंगीला और शर्मीला के खिलाफ पोठिया थाना में कांड संख्या 260/24 दर्ज की गई। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी अरमान और उसके पिता मंगला के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। लगातार छापेमारी के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई