
रात में हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 11 बजे दोनों बच्चे घर के अंदर बेड पर सो रहे थे। तभी जहरीला सांप बिस्तर पर चढ़ आया और दोनों को काट लिया। अचानक दर्द और चीख-पुकार सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि बच्चों की हालत बिगड़ रही है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने शालिनी को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम, गांव में दहशत
शालिनी की मौत की खबर से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मासूम अपने पिता और मां के साथ 10 दिन पहले ही मामा के घर आई थी। हादसे की रात पिता भी वहीं मौजूद थे। बेटी की मौत के बाद परिवार उसे गांव उमेरन ले गया, जहां कोहराम मचा हुआ है।
सांप की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची। सेक्सन अधिकारी शिवम पाठक के नेतृत्व में टीम ने घर और आसपास करीब दो घंटे तक सांप की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। सांप के न मिलने से गांव वालों में खौफ और ज्यादा बढ़ गया है।