Sehore News: सरेराह जोखिम में डाली दूसरों की जान, बाइक पर स्टंट पड़ गया भारी; हुआ पांच हजार का चालान

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सीहोर जिले के दोराहा कस्बे में 21 वर्षीय रितेश अहिरवार पुत्र करण अहिरवार ने रोमांच के चक्कर में बाइक को सड़क पर खतरनाक अंदाज में दौड़ाना शुरू कर दिया। उसके स्टंट देखकर राहगीरों में दहशत फैल गई। इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया—पुलिस की नज़र उस पर पड़ गई और कुछ ही देर में उसका ‘रोमांच’ थमकर गिरफ्तारी में बदल गया।8 crore challans issued in '24, Bengaluru rider alone racked up Rs 2.91  lakh in fines: Report - The Times of India

पुलिस की सख्ती
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पहले ही निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार की स्टंटबाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन्हीं आदेशों के तहत एएसपी सुनीता रावत और एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रितेश पकड़ा गया और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 समेत अन्य धाराओं के तहत उस पर ₹5,000 का चालान ठोका गया।

सड़कें रेस ट्रैक नहीं
थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने साफ कहा कि सड़कें जनता की सुरक्षा के लिए हैं, यहां किसी को “मौत का खेल” खेलने की छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह कदम केवल रितेश तक सीमित नहीं है, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए सबक है जो सड़क पर बाइक को खिलौना समझकर लापरवाही से दौड़ाते हैं। पुलिस की यह सख्ती न केवल हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास है बल्कि जिले में ट्रैफिक अनुशासन स्थापित करने की दिशा में ठोस पहल भी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई