गोरखपुर में साइबर अपराधियों ने चालाकी से फोन कॉल के जरिए 31 लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता के अनुसार, ठग ने खुद को लखनऊ से बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि आपके खाते में गलत ID लगी है, जिसे तुरंत ठीक करना जरूरी है।
ठग के झांसे में आकर पीड़ित ने बताए गए निर्देशों का पालन किया और उसके खाते से करोड़ों की ट्रांजैक्शन हो गई। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।