Moradabad: एसएसपी ऑफिस से हेड कांस्टेबल की बुलेट चोरी, दस दिन बाद भी नहीं हो पाई चोर की गिरफ्तारी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुरादाबाद में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने खड़ी हेड कांस्टेबल की बुलेट बाइक चोर उड़ा ले गए। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुई हैं, लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।Moradabad: एसएसपी ने चोरी रोकने में नाकाम थाना प्रभारी और सीओ हटाए,  वारदातों का नहीं कर पाए थे खुलासा

कैसे हुई वारदात

14 अगस्त की सुबह रिट सेल में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन कुमार शर्मा विभागीय कार्य से एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे। जल्दबाजी में उन्होंने बुलेट में ही चाबी लगी छोड़ दी। इसी का फायदा उठाकर चोर ने बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया। करीब दो घंटे बाद जब कांस्टेबल बाहर आए तो उनकी बुलेट गायब थी।

फुटेज में कैद चोर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक शख्स बुलेट लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी मनीष कुमार सक्सेना ने बताया कि बाइक में चाबी लगी छोड़ देने से चोर को मौका मिल गया।

जांच जारी

मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि गोपनीयता के तहत कार्रवाई की जा रही है ताकि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई