गोरखपुर में 31 लाख का साइबर फ्रॉड:जालसाज बोला-लखनऊ से बैंक मैनेजर बोल रहा हूं, खाते में लगी है गलत ID

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गोरखपुर में साइबर अपराधियों ने चालाकी से फोन कॉल के जरिए 31 लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता के अनुसार, ठग ने खुद को लखनऊ से बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि आपके खाते में गलत ID लगी है, जिसे तुरंत ठीक करना जरूरी है।

ठग के झांसे में आकर पीड़ित ने बताए गए निर्देशों का पालन किया और उसके खाते से करोड़ों की ट्रांजैक्शन हो गई। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।In Gorakhpur, Cyber Fraud Of 16 Lakhs On The Pretext Of Completing Part  Time Job And Task - Gorakhpur News - साइबर जालसाजी:गोरखपुर में बेरोजगार  युवक से जालसाजी, जानिए किस जॉब का

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई