Weather Update News: कानपुर में रविवार को 18.6 मिमी बारिश हुई। सीएसए मौसम विभाग की मानें तो आज व कल भी बरसात होगी।

ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते रविवार को शहर के सभी हिस्सों में अलग-अलग मात्रा में बारिश हुई। सबसे ज्यादा कंपनी बाग नवाबगंज में 18.6 मिमी हुई। इसी तरह सिविल लाइंस में 15.3 मिमी, काकादेव में 14.3 मिमी, नाैबस्ता में 13.3 मिमी और चकेरी क्षेत्र में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूरे शहर में देर रात तक बारिश होती रही। अनुमान है कि बारिश सुबह पांच बजे तक रुक-रुककर होगी।
माैसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बारिश का सिलसिला 28 अगस्त तक रुक रुककर चलेगा। सीएसए के माैसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर मंडल के अलावा आसपास के जनपदों में भी बारिश होगी।


