सार
Naagin 7 Official Teaser Release: टीवी का प्रसिद्ध शो ‘नागिन’ अपने नए सीजन को लेकर आने के लिए तैयार है। शो का पहला टीजर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है।

विस्तार
टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ आने वाला है। शो के सातवें सीजन का पहला टीजर मेकर्स ने कुछ ही देर पहले रिलीज कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
कहां रिलीज हुआ टीजर?
कलर्स ने आज इंस्टाग्राम पर ‘नागिन 7’ का टीजर रिलीज किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जिस की बेसबरी से राह देखी आपने हर दिन, आ रही है आपसे मिलने नागिन!’ नागिन के सातवें सीजन के टीजर आने से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।
कलर्स ने आज इंस्टाग्राम पर ‘नागिन 7’ का टीजर रिलीज किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जिस की बेसबरी से राह देखी आपने हर दिन, आ रही है आपसे मिलने नागिन!’ नागिन के सातवें सीजन के टीजर आने से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।
फैंस के कमेंट्स
एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘नागिन’ के सातवें सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एक फैन ने लिखा, ‘अब आएगा मजा’, एक और फैन ने लिखा, ‘मैं कब से मेरी पसंदीदा सीरीज को मिस कर रही थी’, एक और फैन ने लिखा, ‘कृपया इसे जल्द ही जारी करें’, एक और फैन ने लिखा, ‘नागिन आ रही है आखिरकार’, एक और फैन ने लिखा, ‘आखिरकार शनिवार रविवार का मनोरंजन मिल गया’, एक और फैन ने लिखा, ‘इस दिन का बहुत इंतजार था।’ एक और फैन ने लिखा, ‘पहले बिग बॉस 19 और अब नागिन 7- मजा आ गया।’
एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘नागिन’ के सातवें सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एक फैन ने लिखा, ‘अब आएगा मजा’, एक और फैन ने लिखा, ‘मैं कब से मेरी पसंदीदा सीरीज को मिस कर रही थी’, एक और फैन ने लिखा, ‘कृपया इसे जल्द ही जारी करें’, एक और फैन ने लिखा, ‘नागिन आ रही है आखिरकार’, एक और फैन ने लिखा, ‘आखिरकार शनिवार रविवार का मनोरंजन मिल गया’, एक और फैन ने लिखा, ‘इस दिन का बहुत इंतजार था।’ एक और फैन ने लिखा, ‘पहले बिग बॉस 19 और अब नागिन 7- मजा आ गया।’
‘नागिन’ सीरियल के बारे में
‘नागिन’ बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित नागों और नागिन के बारे में बना एक अलौकिक टीवी शो है, जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता रहा है। पहले सीजन में मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और अदा खान ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के दूसरे सीजन में मौनी रॉय, करणवीर बोहरा और अदा खान ने अभिनय किया। ‘नागिन’ ने तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के चौथे सीजन में निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के पांचवे सीजन में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के छठे सीजन में तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, महक चहल, श्रेय मित्तल और वत्सल शेठ ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। अब वहीं ‘नागिन 7’ टीजर आज रिलीज हो गया है। बहरहाल, नागिन के चेहरे से पर्दा उठना अभी बाकी है।
‘नागिन’ बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित नागों और नागिन के बारे में बना एक अलौकिक टीवी शो है, जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता रहा है। पहले सीजन में मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और अदा खान ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के दूसरे सीजन में मौनी रॉय, करणवीर बोहरा और अदा खान ने अभिनय किया। ‘नागिन’ ने तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के चौथे सीजन में निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के पांचवे सीजन में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल ने अभिनय किया। ‘नागिन’ के छठे सीजन में तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, महक चहल, श्रेय मित्तल और वत्सल शेठ ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। अब वहीं ‘नागिन 7’ टीजर आज रिलीज हो गया है। बहरहाल, नागिन के चेहरे से पर्दा उठना अभी बाकी है।