Weather Update: ट्रफ लाइन की सक्रिय, 18.6 मिमी बरसा पानी, आज व कल भी होगी बरसात

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Weather Update News: कानपुर में रविवार को 18.6 मिमी बारिश हुई। सीएसए मौसम विभाग की मानें तो आज व कल भी बरसात होगी।

Weather Update: Trough line active, 18.6 mm of rain, it will rain today and tomorrow too

ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते रविवार को शहर के सभी हिस्सों में अलग-अलग मात्रा में बारिश हुई। सबसे ज्यादा कंपनी बाग नवाबगंज में 18.6 मिमी हुई। इसी तरह सिविल लाइंस में 15.3 मिमी, काकादेव में 14.3 मिमी, नाैबस्ता में 13.3 मिमी और चकेरी क्षेत्र में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूरे शहर में देर रात तक बारिश होती रही। अनुमान है कि बारिश सुबह पांच बजे तक रुक-रुककर होगी।

माैसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बारिश का सिलसिला 28 अगस्त तक रुक रुककर चलेगा। सीएसए के माैसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर मंडल के अलावा आसपास के जनपदों में भी बारिश होगी।

Weather Update: Trough line active, 18.6 mm of rain, it will rain today and tomorrow too

रविवार को अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। माैसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कानपुर मंडल सहित उप्र के अधिकांश क्षेत्रों में 27 अगस्त तक बारिश का माैसम रहेगा।
Weather Update: Trough line active, 18.6 mm of rain, it will rain today and tomorrow too
खासकर सोमवार को 22 मिमी से अधिक की बरसात होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मंगलवार को 8 से 15 मिमी और बुधवार को पांच से छह मिमी तक बारिश हो सकती है। इस बीच दिन और रात के तापमान में भी कमी आएगी।
Weather Update: Trough line active, 18.6 mm of rain, it will rain today and tomorrow too
देर रात तक चली बारिश की वजह से शहर के अधिकांश क्षेत्रों वीआईपी रोड, गोविंदनगर, पांडुनगर, गुमटी, आवास विकास के कई मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गईं। लोग देर तक पानी में फंसे रहे। विजयनगर और शास्त्रीनगर बाजार की कुछ दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई