भिंड की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ब्यूटीशियन के साथ ग्वालियर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की ऑनलाइन दोस्ती मेहगांव निवासी राज जाटव से हुई थी। राज ने कारोबारी साझेदारी और आलीशान ब्यूटी पार्लर खोलने का लालच देकर महिला को ग्वालियर बुलाया।राज महिला से धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाने लगा और उसके भरोसे का फायदा उठाया। इस दौरान उसने महिला से ही पैसे लेकर उसके नाम पर बाइक भी फाइनेंस कराई। बाद में राज अपने फुफेरे भाई शिवम के साथ महिला का सामान व ब्यूटी पार्लर का सामान भिंड से ग्वालियर ले आया और डीडी नगर इलाके में किराए पर कमरा लिया।
इसी कमरे में पहले राज ने महिला से जबरन दुष्कर्म किया और कुछ दिन बाद अपने भाई शिवम के साथ मिलकर भी गलत काम किया। आरोपियों ने महिला के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर भिंड पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। भिंड पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर केस डायरी ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस को भेज दी है। सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।