Duleep Trophy: एशिया कप से पहले बीमार पड़े शुभमन गिल? दलीप ट्रॉफी में नहीं लेंगे हिस्सा, रिपोर्ट में खुलासा

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

गिल अगर अनुपस्थित रहे तो उनकी जगह उपकप्तान अमित कुमार टीम की कमान संभाल सकते हैं, जबकि शुभम रोहिला को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा।

शुभमन गिल का पहला ही शतक सचिन तेंदुलकर पर भारी, 24 साल पुराना रिकॉर्ड  ध्वस्त | IND vs ZIM: Shubman Gill hits maiden ODI century, breaks Sachin  Tendulkar's 24 years old record

विस्तार

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का दलीप ट्रॉफी में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल बीमार हो गए हैं जिस कारण वह 28 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। गिल को दलीप ट्रॉफी में उत्तरी क्षेत्र की कप्तानी करनी थी, लेकिन उन्होंने ने हाल ही में टीम के फिजियोथेरेपिस्टों द्वारा चिकित्सा मूल्यांकन कराया था, जिसकी रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दी गई है।

शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे अर्शदीप-हर्षित
गिल अगर अनुपस्थित रहे तो उनकी जगह उपकप्तान अमित कुमार टीम की कमान संभाल सकते हैं, जबकि शुभम रोहिला को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। वहीं, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा, जो भारत की एशिया कप 2025 टीम का हिस्सा हैं वे यूएई में राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए रवाना होने से पहले केवल पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ शुरुआती मैच में ही खेलेंगे। गुरनूर बरार और अनुज ठकराल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड दौरे के बाद गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। इंग्लैंड दौरे पर गिल का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए थे जिसमें चार शतक भी शामिल हैं।
एशिया कप में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा भारत
भारत एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगा जहां उसकी नजरें खिताब के बचाव पर टिकी होंगी। भारत का इस दौरान सामना 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा और फिर टीम अंतिम ग्रुप चरण के मैच में 19 सितंबर को ओमान का सामना करेगी। भारत ने 2023 में वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
दलीप ट्रॉफी के लिए उत्तर क्षेत्र की टीम…
शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार, आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)।
रिजर्व: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई