Bareilly News: घने बादल मंडराने से चार डिग्री लुढ़का पारा, मौसम खुशगवार

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Bareilly Weather: बादल और कोहरे से गिरा पारा, कड़ाके की ठंड के बीच इस दिन  होगी बारिश - Mercury dropped due to clouds and fog in Bareilly it will rain  this day amidst severe cold

मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

बरेली। सप्ताह भर से धूप सह रहे लोगों को शुक्रवार से राहत मिलने लगी। दिन भर हल्के, घने बादल मंडराए। अनुकूल माहौल बनने पर करीब चार मिमी बारिश के बाद दिन के पारे में चार डिग्री गिरावट हुई। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार की सुबह बारिश के साथ हुई। तेज हवा चलने पर बादल छंटे लेकिन 11 बजे से फिर घने बादल छाए। करीब आधे घंटे बाद बारिश शुरू हो गई। 20 मिनट की बारिश ने धूप से हुई उमस से राहत दी। दोपहर में भी बादल मंडराते रहे और अनुकूल माहौल बनने पर दोपहर तीन बजे के करीब फिर शहर के कुछ इलाकों में हल्की, तेज बारिश हुई।

शाम को मौसम खुशगवार रहा। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बादल मंडरा रहे हैं। जिन इलाकों में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनेगा, वहां चार दिन तक बारिश के आसार हैं।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री लुढ़ककर सामान्य से दो डिग्री कम 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात का पारा सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नमी का स्तर 91 फीसदी रहा।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई