गाजियाबाद: डॉग लवर युवती की सरेराह पीटा, एक के बाद एक जड़े कई थप्पड़, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव सोसाइटी में शुक्रवार देर शाम एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, सोसाइटी में रहने वाली एक डॉग लवर युवती गली में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इसी दौरान कार सवार निवासी कमल किशोर खन्ना ने उसे रोकते हुए न सिर्फ अभद्रता की बल्कि सरेआम कई थप्पड़ भी जड़ दिए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव का बताया जा रहा है।गाजियाबाद: पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने युवती पर किया हमला, घटना सोसायटी  में लगे CCTV में कैद - ghaziabad woman injured in pet dog attack in society  LCLAR - AajTakपुलिस की कार्रवाई

एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी कमल किशोर खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई