गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव सोसाइटी में शुक्रवार देर शाम एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, सोसाइटी में रहने वाली एक डॉग लवर युवती गली में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इसी दौरान कार सवार निवासी कमल किशोर खन्ना ने उसे रोकते हुए न सिर्फ अभद्रता की बल्कि सरेआम कई थप्पड़ भी जड़ दिए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव का बताया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी कमल किशोर खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।