Vaani Kapoor Birthday: कभी होटल में किया काम, फिर दिल्ली की लड़की ऐसे बनीं बॉलीवुड की ‘वाणी’

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Vaani Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों पर।

Happy Birthday, Vaani Kapoor: 7 times the actor enthralled us in ethnic  wear | Fashion News - The Indian Express

विस्तार

23 अगस्त 1988 को जन्मीं बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। महज आठ फिल्मों के सफर में उन्होंने कभी ग्लैमरस अंदाज से, तो कभी संजीदा किरदारों से दर्शकों का दिल जीता। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर ‘वॉर’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों तक पहुंचा। खास बात यह है कि इंडस्ट्री से कोई बैकग्राउंड न होने के बावजूद वाणी ने अपने दम पर पहचान बनाई और आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ पहलुओं पर।

Vaani Kapoor Relishes A Bun Cake On Her 36th Birthday - See Pic - NDTV Food

वाणी कपूर का बचपन
वाणी कपूर का जन्म दिल्ली में एक बिजनेस परिवार में हुआ। उनके पिता शिव कपूर फर्नीचर एक्सपोर्ट का कारोबार करते हैं, जबकि मां डिम्पी कपूर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि वाणी का परिवार कभी भी फिल्मी दुनिया से जुड़ा नहीं रहा। वह दो बहनों में छोटी हैं और बचपन से ही बेहद साधारण माहौल में पली-बढ़ीं। बचपन से ही वाणी का स्वभाव खुला और मिलनसार रहा। स्कूल के दिनों में उन्हें डांस और म्यूजिक में काफी रुचि थी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी।

पढ़ाई-लिखाई और करियर की शुरुआत
वाणी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के माता जयकौर पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पर्यटन में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान ही वाणी ने होटल मैनेजमेंट की तरफ रुख किया और जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप की। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय तक आईटीसी होटल में भी काम किया।

होटल इंडस्ट्री में काम करते हुए उनकी मुलाकात एलिट मॉडल मैनेजमेंट एजेंसी से हुई। उनकी लंबी हाइट और आकर्षक पर्सनालिटी को देखकर एजेंसी ने उन्हें मॉडलिंग के लिए साइन कर लिया। यही वह मोड़ था जहां से वाणी की जिंदगी फिल्मों की तरफ मुड़ी।

vaani kapoor birthday life career family films net worth bollywood journey

मॉडलिंग से फिल्मों की ओर
मॉडलिंग के दौरान वाणी ने कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया और विज्ञापनों में भी काम किया। धीरे-धीरे उनका चेहरा पहचाना जाने लगा और यहीं से उन्हें यशराज फिल्म्स की कास्टिंग टीम की नजर में आने का मौका मिला।

फिल्मी करियर की शुरुआत
वाणी कपूर ने साल 2013 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में थे। भले ही वह सेकेंड लीड में थीं, लेकिन अपनी मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस से उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला और वाणी रातोंरात चर्चा में आ गईं। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा की ओर कदम बढ़ाया और 2014 में तमिल फिल्म ‘आहा कल्याणम’ में नजर आईं। हालांकि फिल्म औसत रही, लेकिन वाणी को यहां भी दर्शकों ने सराहा।

वाणी कपूर ने बेफिक्रे के लिए अपने 'बहुत छोटे' हेयरकट पर कहा: उम्मीद नहीं  थी... | EXCLUSIVE | ज़ूम टीवी

‘बेफिक्रे’ में बोल्ड अंदाज
साल 2016 में वाणी कपूर को रणवीर सिंह के साथ बेफिक्रे जैसी फिल्म मिली। इस फिल्म ने वाणी के करियर को एक नया मोड़ दिया। पेरिस की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माए गए उनके गानों और बोल्ड अंदाज ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। हालांकि फिल्म क्रिटिक्स को ज्यादा पसंद नहीं आई, लेकिन वाणी की स्क्रीन प्रेजेंस और डांस ने उन्हें यंग जनरेशन की फेवरेट बना दिया।

‘वॉर’ से 300 करोड़ क्लब में एंट्री
साल 2019 में वाणी कपूर ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर में अहम भूमिका निभाई। भले ही फिल्म में उनकी भूमिका लंबी नहीं थी, लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज और ऋतिक संग फिल्माया गया गाना ‘घुंघरू’ सुपरहिट साबित हुआ। ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और वाणी की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंची।

‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ से संजीदा अदाकारा
साल 2021 में वाणी कपूर ने ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी चुनौतीपूर्ण फिल्म में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक ट्रांसवुमन का किरदार निभाया। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि वाणी सिर्फ ग्लैमरस रोल तक सीमित नहीं हैं, बल्कि संजीदा किरदारों को भी मजबूती से निभा सकती हैं।

‘शमशेरा’ और आगे की राह
साल 2022 में वाणी रणबीर कपूर के साथ ‘शमशेरा’ में नजर आईं। यह फिल्म बड़े बजट की थी और लंबे समय से चर्चा में थी, लेकिन रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। बावजूद इसके वाणी के अभिनय और उनके लुक की खूब तारीफ हुई। इसके अलावा वह बेल बॉटम (2021) में अक्षय कुमार के साथ भी नजर आईं, जहां वाणी को उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी उन्हें उम्मीद थी।

वाणी कपूर की ये 15 बोल्ड फोटोज देखकर आप भी हो जाएंगे Crazy

वाणी कपूर की पर्सनल लाइफ
वाणी कपूर बेहद प्राइवेट पर्सनैलिटी मानी जाती हैं। वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में मीडिया से ज्यादा साझा नहीं करतीं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। फिटनेस और फैशन उनका सबसे बड़ा पैशन है। वो योगा और डांस को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा मानती हैं।

वाणी कपूर की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाणी कपूर की कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये के आसपास है। उनकी इनकम का मुख्य स्रोत फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, मॉडलिंग और विज्ञापन हैं। उनके पास दिल्ली और मुंबई में आलीशान घर हैं और वह लग्जरी कारों की शौकीन हैं।

अब आपको बताते हैं वाणी कपूर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में जगह बनाई।

मात्र आठ फिल्मों में कई सुपरस्टार्स संग काम किया।

ग्लैमरस और संजीदा दोनों ही तरह के रोल निभाने में सफल रहीं।

अपनी मेहनत और लगन से आज करोड़ों की मालकिन बनीं।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA