Chiranjeevi: ‘एमएसवीजी’ में पहली बार एक साथ नजर आएंगे चिरंजीवी और वेंकटेश, निर्देशक अनिल रविपुडी ने की पुष्टि

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Chiranjeevi With Venkatesh In MSVG: चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘एमएसवीजी’ यानी ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ को लेकर अब फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। क्योंकि फिल्म में अब एक और स्टार वेंकटेश का नाम भी शामिल हो गया है।

Anil Ravipudi Confirms Chiranjeevi And Venkatesh Share Screen For First Time In Mana Shankara Varaprasad Garu

बीते दिन मेगा स्टार चिरंजीवी के जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ (एमएसवीजी) का अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें फिल्म की एक झलक देखने को मिली। इस पहली झलक के सामने आने के बाद ही लोग इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जो प्रशंसकों को और भी एक्साइट कर सकती है। इस फिल्म में पहली बार चिरंजीवी के साथ वेंकटेश भी नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुडी ने की है।

निर्देशक ने वेंकटेश का जताया आभार
पिछले कुछ वक्त से ये चर्चाएं चल रही थीं कि वेंकटेश, चिरंजीवी की फिल्म ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ में एक अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। अब फिल्म के टाइटल लॉन्च के मौके पर खुद निर्देशक अनिल रविपुडी ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए यह कंफर्म कर दिया है कि दोनों स्टार्स इस फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे। इस दौरान निर्देशक ने कहा कि जैसे ही मैंने वेंकटेश से पूछा वो फिल्म की पहली झलक के लिए अपनी आवाज देने को तैयार हो गए।

वेंकटेश का शुक्रिया जताते हुए अनिल ने कहा कि अभी तक उन्होंने सिर्फ अपनी आवाज दी है, जल्द ही फिल्म में एंट्री भी करेंगे। निर्देशक ने कहा कि अब हम सब देखने वाले हैं कि मेगास्टार चिरंजीवी और विक्ट्री वेंकटेश की जोड़ी कैसी दिखेगी। इस संक्रांति पर आप सभी के लिए एक प्यारा सा सरप्राइज होगा।

चिरंजीवी के असली नाम पर है फिल्म
अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित एमएसवीजी यानी ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ में चिरंजीवी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि वेंकटेश फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म अनिल की पिछली फिल्मों की तरह एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। एमएसवीजी की पहली झलक में चिरंजीवी सूट पहने और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिखाई दे रहे थे। फिल्म का नाम चिरंजीवी के असली नाम शिवशंकर वरप्रसाद पर रखा गया है। यह अनिल की चिरंजीवी के साथ पहली फिल्म है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई