Railway: दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग में आ रही परेशानी, आपके साथ भी तो नहीं हो रहा ऐसा?

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

भारतीय रेलवे के बदले हुए नियमों के चलते कोई भी यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर सकेगा। रेलवे ने स्लीपर में उपलब्ध सीटों का 40 और एसी में 60 प्रतिशत वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी करने का नियम बनाया है।

देश में गणेश उत्सव के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इसके साथ ही दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रेलवे बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को रिजर्वेशन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की शिकायत है कि, बुकिंग करते समय सीटें होती हैं, लेकिन पेमेंट में समय लगता है। लेकिन जब टिकट सामने आता है तो आरएसी या वेटिंग लिस्ट में आता है।  तत्काल बुकिंग के समय ऐसी परेशानी आना सामान्य है। लेकिन बाकि समय भी ऐसी दिक्कत आ रही है। आईआरसीटीसी का कहना है कि, त्योहारी सीजन के लिए टिकट बुकिंग शुरु हो गई है। ऐसे में लाखों लोग एक साथ टिकट बुकिंग करते है। इसी वजह से पेमेंट की प्रक्रिया में देरी होती है।

भारतीय रेलवे के बदले हुए नियमों के चलते कोई भी यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर सकेगा। रेलवे ने स्लीपर में उपलब्ध सीटों का 40 और एसी में 60 प्रतिशत वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी करने का नियम बनाया है। इसके अलावा एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 60 दिन कर दिए है। ऐसे में दिवाली और छठ पर घर जाने वाले लाखों लोग पहले ही टिकट बुकिंग करवा रहे है ताकि वक्त में कोई परेशानी नहीं हो। यात्रियों की शिकायत है कि बुकिंग खुलते समय सीटें दिखती हैं, लेकिन पेमेंट में समय लगने से वेटिंग टिकट हो जाती है।
यात्रियों का कहना है कि, इस तरह की परेशानी हर साल होती है। लेकिन भारतीय रेलवे ऐसा कोई ठोस प्रबंध क्यों नहीं करता है, जिससे लोगों को त्योहारी सीजन में मारामारी करके सफर न करना पड़े। यूपी-बिहार के अलावा ज्यादा भीड़ वाले रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। हालांकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की शुरू करने की घोषणा जरूर की है। लेकिन इन्हें शुरु होने में वक्त है। इनके टाइम टेबल आने के बाद ही इनकी बुकिंग शुरू होगी। तब तक हमें इंतजार करना पड़ेगा।

इस मामले में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों कहना है कि, रेलवे ने पिछले साल के अनुभव के आधार पर अधिक ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जो 2024 की 9,000 ट्रेनों से ज्यादा हैं। आमतौर पर लोग अपनी सुविधा के अनुरूप त्योहार के एक या दो दिन पूर्व वाली रेगुलर ट्रेन में टिकट बुकिंग करना चाहते है। इसलिए कंफर्म टिकट मिलने में दिक्कत आती है। इसलिए रेलवे त्योहारी दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके। इसके अलावा रेलवे त्योहारों के आसपास डिमांड के अनुसार अधिक भीड़ वाले रूटों पर क्लोन या स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला करता है।

इस वजह से पेमेंट होता है लेट
आईआरसीटीसी का कहना है कि त्योहार सीजन के लिए टिकट बुकिंग शुरु हो गई है। त्योहारों सीजन में लाखों लोग एक साथ टिकट बुकिंग करते है। इसी वजह से पेमेंट की प्रक्रिया में देरी होती है। आईआरसीटीसी ने सर्वर की क्षमता पहले की तुलना में बढ़ाई है। इसका परिणाम है दिवाली के लिए हाल ही में रिकार्ड बुकिंग हुई है। 24 घंटे में 18.74 लाख बुकिंग हुई है। इसलिए सर्वर या सफ्टवेयर में कोई कमी नहीं है। अब पहले के मुकाबले तत्काल के टिकट प्रक्रिया भी आसान हुई है। बिना किसी रुकावट के लोगों के तत्काल टिकट भी फटाफट बुक हो रहे है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई