MCC NEET UG 2025: एमसीसी नीट यूजी राउंड-2 काउंसलिंग 29 अगस्त से होगी शुरू, संशोधित शेड्यूल जल्द होगा जारी|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

MCC NEET UG 2025 Counselling: एमसीसी ने घोषणा की है कि नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग 29 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। संशोधित शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

MCC NEET UG 2025: Round 2 Counselling to Begin from August 29, Revised Schedule Soon; Read here

MCC Counselling Round 2 Registration: नेशनल मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) ने घोषणा की है कि नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग 29 अगस्त से शुरू होगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल बहुत जल्द जारी किया जाएगा।

किन्हें मिलेगा मौका?

राउंड 2 काउंसलिंग में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्हें पहले राउंड में सीट अलॉट नहीं हुई थी। इसके अलावा, वे स्टूडेंट्स भी इसमें भाग ले सकते हैं जो पहले से मिली हुई सीट से संतुष्ट नहीं हैं और अपने पसंदीदा कॉलेज या बेहतर विकल्प के लिए अपग्रेडेशन करना चाहते हैं।

ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जिन उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड में सीट अलॉटमेंट नहीं मिला था, वे अब राउंड-2 में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपने नीट यूजी 2025 रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज के लिए अपनी पसंद के विकल्प भर सकेंगे और अगले चरण की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

नीट यूजी काउंसलिंग के समय जिन प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं:

  • नीट यूजी स्कोरकार्ड
  • परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज की 8 फोटो
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

छात्रों को सलाह दी जाती है कि दस्तावेज स्कैन करते समय स्पष्ट और ओरिजिनल कॉपी ही अपलोड करें। फर्जी या अधूरे दस्तावेज मिलने पर काउंसलिंग में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।

इन सीटों पर मिलेगा प्रवेश

नीट काउंसलिंग के माध्यम से, एमसीसी राज्यों की 15% एआईक्यू सीटों, बीएचयू की 100% एमबीबीएस, बीडीएस सीटों, एम्स संस्थानों, जिपमर (पुडुचेरी/कराईकल) और अन्य सहभागी संस्थानों की 100% एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्रदान करेगा।

काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, विकल्प भरना और लॉक करना, सीट आवंटन की प्रक्रिया, सीट आवंटन परिणाम की घोषणा और रिपोर्टिंग शामिल होगी। छात्रों को उनकी नीट यूजी 2025 रैंक, नीट यूजी कट-ऑफ 2025, सीटों की उपलब्धता और उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई