Karan Johar: करण जौहर ने ‘धड़क 2’ को लेकर की इमोशनल पोस्ट, लिखा- सोशल चेंज लाने की कोशिश भी जरूरी है’

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

करण जौहर ने शुक्रवार रात को अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘धड़क 2’ को लेकर एक इमोशनल पोस्ट साझा की है। वह फिल्म से जुड़े हर शख्स का शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही कुछ जरूरी बातें भी फिल्म को लेकर साझा करते हैं।

Newsband - Karan Johar addresses Dhadak 2 delay

विस्तार

करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर, जिंदगी को लेकर फैंस से मन की बातें सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं। फिल्म ‘धड़क 2’ को प्रोड्यूसर करके का खुद को एक बदलाव का हिस्सेदार मानते हैं। जानिए, फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर अपनी पोस्ट में क्या कहते हैं, करण जौहर?

सोशल चेंज लाने की बात करते हैं करण जौहर
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में करण जौहर लिखते हैं, ‘जब मैं 2003 में फिल्म ‘कल हो ना हो’ के साथ प्रोड्यूसर बना, तो मेरा एजेंडा साफ था कंपनी बनाओ और पैसा कमाओ। जिससे हम इन हाउस एंटरटेनर्स और मेनस्ट्रीम ऑडियंस के हिसाब से कहानियों को फंड कर सकें। एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर मैं क्लीयर था कि हमेशा लोगों को खुश करना है। इससे ही बॉक्स ऑफिस की सफलता मिलेगी। मेरी प्रायोरिटी हमेशा से बॉक्स ऑफिस था। अब मैं इस बिजनेस में 3 दशक से हूं, ऐसे में मेरी सोच भी बदली है। मेरा मानना है कि एंटरटेनमेंट जरूरी है लेकिन अपने छोटे-छोटे तरीकों से सोशल चेंज लाने की कोशिश भी जरूरी है। जिससे दर्शकों की सामूहिक चेतना जागे।’

पूरी टीम पर गर्व महसूस करते हैं करण जौहर 
करण जौहर अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘मुझे फिल्म ‘धड़क 2’ पर बहुत गर्व है। राइटर, डायरेक्टर शाजिया इकबाल पर गर्व है। जिन्होंने एक पावरफुल फिल्म का रीमेक बनाने जैसा बहादुरी भरा काम किया। मैं धर्मा मूवीज, उमेश जी का भी थैंकफुल हूं। फिल्म की स्टार कास्ट, क्रू का भी मैं बहुत ग्रेटफुल हूं। सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी ने बहुत ही मुश्किल किरदार निभाए। यह पूरी स्टार मेरे दिल के बहुत करीब है।’ करण जौहर फिल्म ‘धड़क 2’ से जुड़े हर शख्स को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में थैंक्स कहते हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA