UP Weather: आज दक्षिण और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका; जानें अपडेट

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

UP Weather News: आज के लिए मौसम विभाग ने दक्षिण और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका है। आगे पढ़ें और जानें ताजा अपडेट

UP Weather News Heavy rain warning in southern and western UP know All update

 

उत्तर प्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। आज के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा समेत प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 59 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के असर से यूपी के ज्यादातर इलाकों में 22 से 25 अगस्त के बीच चार दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। 24 व 25 अगस्त को बारिश के और जोर पकड़ने के संकेत हैं।

शुक्रवार को दक्षिणी, पूर्वी और तराई इलाके में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश देखने को मिली। पूर्वी यूपी के जौनपुर में सर्वाधिक 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं लखीमपुर खीरी और महराजगंज में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

इन जिलों में गरज-चमक से साथ वज्रपात की आशंका

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि में गरज-चमक से साथ वज्रपात की आशंका है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई