Rajouri News: किला दराल में रहस्यमयी परिस्थितियों में युवक की मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

रहस्यमयी बीमारी से 17 मौतों के बाद 'कंटेनमेंट जोन' घोषित हुआ जम्मू का ये  गांव - Unexplained deaths Rajouri village declared containment zone ntc -  AajTak

नौशेरा। किला दराल में रहस्यमयी परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नवजोत सिंह (23) पुत्र मोहिंदर सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नवजोत घर में अकेला था। माता-पिता बाहर गए थे। पड़ोसी घर में गए नवजोत मृत पड़ा था। फोन बज रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उपजिला अस्पताल नौशेरा में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई