Agra: अपराध नियंत्रण के लिए सिटी में बनेगा एक और जोन, पुलिस आयुक्त ने डीजीपी को भेजा प्रस्ताव

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

आगरा कमिश्नरेट क्षेत्र में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक और जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर डीजीपी को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद शहर में दो डीसीपी की तैनाती होगी और जोन को नॉर्थ व साउथ में विभाजित किया जाएगा।

नए प्रस्ताव के अनुसार, एत्मादपुर सर्किल, मलपुरा और बमरौली कटारा थाने अब सिटी जोन में शामिल किए जाएंगे। मलपुरा, जहां एयरपोर्ट प्रस्तावित है, उसे नॉर्थ जोन का हिस्सा बनाया जाएगा और यह सदर सर्किल के अंतर्गत आएगा। वहीं, बमरौली कटारा थाना ताजगंज सर्किल में जोड़ा जाएगा। दूसरी ओर, एत्मादपुर, खंदौली और बरहन थाने को साउथ जोन में रखा जाएगा।

साउथ जोन में एत्मादपुर, हरीपर्वत और छत्ता सर्किल बनाए जाएंगे, जबकि नॉर्थ जोन में सदर, ताजगंज और लोहामंडी सर्किल प्रस्तावित हैं।Proposal sent to the government for three new police stations in Agra,  preparation to divide the city zone into two parts, approval from the  government awaited | आगरा में बनेंगे तीन और

पिछली व्यवस्था
2022 में कमिश्नरेट लागू होने पर शहर को तीन जोन (शहर, पूर्वी और पश्चिमी) में बांटा गया था। फिलहाल 22 थाने सिटी जोन में, 15 थाने ईस्ट जोन में और 12 थाने वेस्ट जोन में आते हैं।

क्यों जरूरी है नया जोन?
सिटी जोन में अपराध के मामले सबसे ज्यादा दर्ज होते हैं। हरीपर्वत और एत्मादपुर क्षेत्रों में लूट और हाईवे हादसों की घटनाएं आम हैं, जबकि अंदरूनी इलाकों में झगड़े व विवाद ज्यादा होते हैं। नए जोन बनने से निगरानी मजबूत होगी और अपराधों पर तेज़ और प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई