
ऊना। हरोली-रामपुर पुल के समीप शुक्रवार दोपहर कार और स्कूटी में हुई जोरदार टक्कर में एक प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गयासुद्दीन पुत्र भुंदना निवासी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जोकि पिछले काफी समय से हरोली क्षेत्र में रह रहा था।
हादसे के दौरान गयासुद्दीन स्कूटी पर सवार होकर पुल के पास से गुजर रहा था कि अचानक एक कार से टक्कर हो गई। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।