Etah News: मायके जा रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

एटा जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मायके जा रही महिला ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना थाना जैथरा क्षेत्र के कसौलिया गांव के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, कल्यानपुरा गांव निवासी अहिवरन सिंह अपनी पत्नी आशा देवी (35) के साथ पैदल मायके सर्रा गांव जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने आशा देवी को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।A speeding truck ran over a woman in Etah; VIDEO | एटा में तेज रफ्तार ट्रक  ने महिला को रौंदा; VIDEO: सांड से जान बचाने को भागी महिला, ट्रक ने रौंदा;  ट्रक

हादसे के बाद तनाव, आधे घंटे तक जाम

महिला की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने कसौलिया गांव के पास सड़क जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंचे सीओ अलीगंज नितीश गर्ग और पुलिस टीम ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया और हालात काबू में किए।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई