भदोही पुलिस का एक्शन: बैंक से निकलने वाले लोगों से करते थे ठगी, पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

भदोही जिले की गोपीगंज कोतवाली और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह बैदाखास के पास हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात ठगों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे। इनके खिलाफ भदोही के अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली और कौशांबी जैसे जिलों में भी 24 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।Three Criminals Arrested In Police Encounter In Bhadohi - Amar Ujala Hindi  News Live - भदोही पुलिस का एक्शन:बैंक से निकलने वाले लोगों से करते थे ठगी, पुलिस  मुठभेड़ में तीन शातिर

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हाल के महीनों में बैंक ग्राहकों से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। जांच में सामने आया कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बैदाखास इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी तीन संदिग्ध वहां से गुजरे और पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई

पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सुनील कुमार सरोज (निवासी कदमपुर, प्रतापगढ़) और रमेश कुमार सरोज (निवासी जुड़वानी का पुरवा, प्रतापगढ़) के पैरों में गोली लगी। जबकि तीसरा आरोपी मोहम्मद सुहैल उर्फ अमन (निवासी पमरेजपुर, प्रयागराज) को भी पकड़ लिया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए ज्ञानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर भदोही समेत कई जिलों में ठगी, धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई