Firozabad News: किसान के 48 हजार रुपये लेकर भागे युवक को भीड़ ने पकड़कर पीटा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Budaun News: किसान की जेब से जेबकतरों ने 50 हजार रुपये किए पार, दौड़कर एक  आरोपित को दबोचा - Budaun News Pickpockets crossed 50 thousand rupees from  farmer pocket caught an accused

शिकोहाबाद। वाहन की किस्त जमा करने आए किसान के रुपये लेकर एक युवक भाग निकला। किसान के बेटे ने आरोपी का पीछा करके उसे पकड़ लिया। जिसकी भीड़ ने पिटाई कर दी और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रणवीर कुमार निवासी किशनपुर शुक्रवार को अपने पुत्र रवि के साथ एसबीआई बैंक में गाड़ी की 50 हजार रुपयों की किस्त जमा करने के लिए आया था। वह एटीएम से रुपये जमा कर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद युवक ने किसान को गुमराह करते हुए कहा कि मशीन से जमा करने पर 600 रुपये अधिक लगेंगे। आरोपी ने पिता-पुत्र को बातों में फंसाकर अंदर से रुपये जमा करने का आश्वासन दिया। आरोपी ने 48 हजार रुपये किसान से जमा करने के लिए ले लिए और उसको चकमा देकर वहां से भाग निकला, लेकिन किसान के बेटे रवि ने आरोपी को भागते हुए देख लिया। जिसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़ा गया आरोपी भिंड का रहने वाला बताया गया है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई