Govinda: सुनीता के साथ गोविंदा के तलाक की खबरों को मैनेजर ने बताया गलत, बोले- ऐसा कुछ नहीं है

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumors: एक्टर गोविंदा और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें इस वक्त सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुनीता गोविंदा से अलग हो रही हैं। इन सभी खबरों पर इनके मैनेजर ने क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं।

55 साल के गोविंदा ने की दोबारा शादी, दुल्हन की मांग भरते हुए सामने आई पहली तस्वीर, Govinda Gets married Twice With Wife Sunita Ahuja in the kapil sharma show Goes for

विस्तार

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते पर पिछले कुछ दिनों से तलाक की खबरें तेज़ी से सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला ले लिया है और उन्होंने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगा दी है। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है।

तलाक पर मैनेजर का बयान
जब तलाक की चर्चाएं तेज हुईं तो मैनेजर ने साफ किया कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से तलाक नहीं रहे हैं ना ही सुनीता ने इसके लिए कोई डिवोर्स फाइल नहीं किया है, इसलिए तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया था दावा
‘हॉटरफ्लाई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने जून महीने से कोर्ट में कार्यवाही शुरू की है। खबरों का दावा है कि उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दी है। इसमें पति पर धोखा देने जैसे आरोप लगाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने 25 मई को ही गोविंदा को समन भेजा था और उसके बाद से सुनवाई चल रही है।

दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जहां सुनीता समय पर अदालत पहुंच रही हैं, वहीं गोविंदा कई सुनवाईयों में नदारद रहे हैं। इससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच हालात वाकई गंभीर हो चुके हैं।

सुनीता का भावुक व्लॉग
इसी बीच सुनीता आहूजा का एक व्लॉग भी सामने आया, जिसने खबरों को और हवा दी। इस व्लॉग में वह मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर पहुंची थीं। वहां उन्होंने कैमरे पर बेहद भावुक होते हुए बताया कि उन्होंने बचपन से ही माता से प्रार्थना की थी कि उनकी शादी गोविंदा से हो और उनका जीवन खुशहाल गुजरे। सुनीता ने कहा कि देवी ने उनकी हर मन्नत पूरी की- शादी भी हुई और दो बच्चे भी मिले।

हालांकि, उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि जीवन में हर बार सबकुछ आसान नहीं होता, उतार-चढ़ाव आते हैं। सुनीता ने आंसू भरी आंखों से यह भी विश्वास जताया कि उनका घर तोड़ने की कोशिश करने वालों को माता काली से न्याय अवश्य मिलेगा।

एक मूर्ख औरत के लिए परिवार को नहीं छोड़ेंगे गोविंदा', सुनीता आहूजा ने जताया भरोसा, रिश्ते पर कही ये बात - India TV Hindi

गोविंदा और सुनीता का रिश्ता
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। कुछ समय पहले भी इन खबरों पर खुद सुनीता ने विराम लगाया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि जब तक मैं खुद ना बोल दूं कि मैं गोविंदा से अलग हो रही हूं तब तक किसी की भी बात और खबर पर यकीन मत करिए।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई