Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumors: एक्टर गोविंदा और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें इस वक्त सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुनीता गोविंदा से अलग हो रही हैं। इन सभी खबरों पर इनके मैनेजर ने क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं।

विस्तार
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते पर पिछले कुछ दिनों से तलाक की खबरें तेज़ी से सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला ले लिया है और उन्होंने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगा दी है। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है।
जब तलाक की चर्चाएं तेज हुईं तो मैनेजर ने साफ किया कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से तलाक नहीं रहे हैं ना ही सुनीता ने इसके लिए कोई डिवोर्स फाइल नहीं किया है, इसलिए तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
‘हॉटरफ्लाई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने जून महीने से कोर्ट में कार्यवाही शुरू की है। खबरों का दावा है कि उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दी है। इसमें पति पर धोखा देने जैसे आरोप लगाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने 25 मई को ही गोविंदा को समन भेजा था और उसके बाद से सुनवाई चल रही है।
दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जहां सुनीता समय पर अदालत पहुंच रही हैं, वहीं गोविंदा कई सुनवाईयों में नदारद रहे हैं। इससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच हालात वाकई गंभीर हो चुके हैं।
सुनीता का भावुक व्लॉग
इसी बीच सुनीता आहूजा का एक व्लॉग भी सामने आया, जिसने खबरों को और हवा दी। इस व्लॉग में वह मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर पहुंची थीं। वहां उन्होंने कैमरे पर बेहद भावुक होते हुए बताया कि उन्होंने बचपन से ही माता से प्रार्थना की थी कि उनकी शादी गोविंदा से हो और उनका जीवन खुशहाल गुजरे। सुनीता ने कहा कि देवी ने उनकी हर मन्नत पूरी की- शादी भी हुई और दो बच्चे भी मिले।
हालांकि, उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि जीवन में हर बार सबकुछ आसान नहीं होता, उतार-चढ़ाव आते हैं। सुनीता ने आंसू भरी आंखों से यह भी विश्वास जताया कि उनका घर तोड़ने की कोशिश करने वालों को माता काली से न्याय अवश्य मिलेगा।

गोविंदा और सुनीता का रिश्ता
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। कुछ समय पहले भी इन खबरों पर खुद सुनीता ने विराम लगाया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि जब तक मैं खुद ना बोल दूं कि मैं गोविंदा से अलग हो रही हूं तब तक किसी की भी बात और खबर पर यकीन मत करिए।