बिहार के दरभंगा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। लहेरियासराय बस स्टैंड के पास गुरुवार देर शाम एक टेंपो चालक ने सड़क जाम कराने के विवाद में तीन पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दारोगा राजेश कुमार रंजन, एएसआई बालाकांत कुमार और सिपाही अनिरुद्ध कुमार घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी ने बीच सड़क पर टेंपो खड़ा कर रखा था। जाम हटाने के लिए जब पुलिस और स्थानीय लोगों ने टेंपो को किनारे किया तो चालक भड़क उठा। उसने टेंपो से लोहे का रॉड निकाला और गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसी दौरान उसने दारोगा राजेश कुमार को जमीन पर पटककर गला दबाने की भी कोशिश की।
आरोपी पहले पत्नी की हत्या का भी आरोपी रह चुका है
आरोपी की पहचान पतोर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी मोहम्मद एजाज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह पहले अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू कर थाने ले आई।
हालांकि, पूछताछ के दौरान आरोपी ने फिर से सिपाही अनिरुद्ध कुमार पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।