अब आप सिर्फ 3000 रुपये खर्च करके फास्टैग सालाना पास के जरिए आप पूरे साल तक 200 बार टोल फ्री पार कर सकते हैं। इसके साथ ही लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। जैसे क्या होगा अगर 200 ट्रिप साल खत्म होने से पहले ही पूरी हो जाएं? और अगर ट्रिप बच गई तो क्या वह अगले साल तक चलेगी?

अगर आप रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं और हर बार टोल देने से परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब सिर्फ 3000 रुपये खर्च करके FASTag Annual Pass (फास्टैग सालाना पास) के जरिए आप पूरे साल तक 200 बार टोल फ्री पार कर सकते हैं। चाहे टोल कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह पास दिखाकर आप बिना रुके आगे बढ़ सकते हैं।
अगर आप रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं और हर बार टोल देने से परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब सिर्फ 3000 रुपये खर्च करके FASTag Annual Pass (फास्टैग सालाना पास) के जरिए आप पूरे साल तक 200 बार टोल फ्री पार कर सकते हैं। चाहे टोल कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह पास दिखाकर आप बिना रुके आगे बढ़ सकते हैं।
यही वजह है कि लंबे सफर करने वाले ड्राइवर और यात्रियों के लिए यह पास तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन इसके साथ ही लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। जैसे क्या होगा अगर 200 ट्रिप साल खत्म होने से पहले ही पूरी हो जाएं? और अगर ट्रिप बच गई तो क्या वह अगले साल तक चलेगी? चलिए जानते हैं इस नए नियम की पूरी डिटेल।

200 ट्रिप पहले ही खत्म हो जाएं तो क्या मिलेगा नया पास
मान लीजिए आपने 15 अगस्त 2025 को फास्टैग सालाना पास खरीदा। यह पास 15 अगस्त 2026 तक वैलिड रहेगा और इसमें आपको 200 ट्रिप की लिमिट मिलेगी। अगर आपने 6 महीने में ही 200 ट्रिप पूरी कर लीं तो चिंता मत कीजिए। आप उसी गाड़ी के नंबर पर दोबारा नया पास बनवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपको फिर से पूरे 3000 रुपये चुकाने होंगे। कोई डिस्काउंट या एडजस्टमेंट नहीं मिलेगा।
अगर सालभर में 200 ट्रिप पूरी न हों तो
कई लोग यह सोचते हैं कि बची हुई ट्रिप अगले साल जुड़ जानी चाहिए। लेकिन इसे लेकर नियम साफ है – यह पास सिर्फ 1 साल के लिए ही वैध है। यानी अगर आपका पास 15 अगस्त 2026 को खत्म हो रहा है और तब तक आपने 200 ट्रिप पूरी नहीं कीं, तो बाकी ट्रिप अपने-आप कैंसल हो जाएंगी। अगले साल सफर करने के लिए आपको फिर से नया पास लेना होगा और दोबारा 3000 रुपये देने होंगे।
किन टोल पर चलेगा यह पास
फास्टैग सालाना पास देश के ज्यादातर टोल प्लाजा पर मान्य है, चाहे छोटा टोल हो या बड़ा। लेकिन कुछ राज्य सरकार के अधीन चलने वाले एक्सप्रेसवे पर यह पास लागू नहीं होगा। ऐसे रूट्स पर सफर करने वालों को सामान्य तरीके से ही टोल देना होगा।