UP Weather : आज से चार दिन हल्की से भारी बारिश के आसार, 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

यूपी में अगले चार दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

UP: Heavy rain expected in UP for the next four days, possibility of lightning with thunder in 47 districts

 

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से बादलों की सक्रियता बढ़ी है। बंगाल की खाड़ी में बने एक नए वेदर सिस्टम के असर से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में 22 से 25 अगस्त के बीच कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश के संकेत हैं।

शुक्रवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी और तराई के 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 47 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने नये वेदर सिस्टम के असर से यूपी के ज्यादातर इलाकों में 22 अगस्त से अगले चार दिन अच्छी बारिश के आसार हैं।

यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई