Bahli Sohni Out Tiger Shroff Harnaaz Sandhu: ‘बागी 4’ का एक और गाना ‘बहली सोहनी’ आज कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।

विस्तार
आज ‘बागी 4’ के निर्माताओं ने फिल्म का एक और धमाकेदार गाना ‘बहली सोहनी’ रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ के हॉट मूव्ज और हरनाज के सिजलिंग डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है।
‘बागी 4’ का गाना ‘बहली सोहनी’ हुआ रिलीज
टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ के लेटेस्ट गाने ‘बहली सोहनी’ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘जब धड़कन कम हो जाती है… और वाइब हिट हो जाता है.. यह अब केवल संगीत नहीं है – यह ‘बहली सोहनी’ है। सॉन्ग आउट हो गया है। 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
