Jhansi: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ टीकमगढ़ की रचना का हत्यारोपी, पूर्व प्रधान के साथ किए थे महिला के टुकड़े

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

UP : झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन को लगी गोली, एक  गिरफ्तार | UP: Encounter between police and miscreants in Jhansi, three  shot, one arrested

पुलिस ने टोड़ीफतेहपुर के ग्राम किशोरपुर के पास टुकड़ों में मिली महिला की लाश के मामले में फरार तीसरे आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रदीप अहिरवार ने पूर्व प्रधान के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी। पुलिस इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इस पर 25 हजार का ईनाम नाम रखा था। टोड़ी फतेहपुर अंतर्गत गांव के पास 13 अगस्त को कुएं से मिली सिर कटी युवती की लाश मिली थी। युवती की शिनाख्त टीकगमढ़ के मैलवारा गांव निवासी रचना के तौर पर हुई। पूछताछ में पूर्व प्रधान संजय सिंह ने बताया कि उसका रचना के साथ पिछले 2 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रचना लगातार शादी का दबाव बना रही थी। वह शादी नहीं करना चाहता था। कई बार मना करने के बाद नहीं मानी। तो उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई 9/10 की रात अपने दो साथी संदीप और प्रदीप के साथ मिलकर ग्राम किशोरपुरा कुएं के पास फरसा से काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को छिपाने के उद्देश्य सिर व पैर को बोरी में भरकर रेवन नदी में डाल दिया था। तथा शरीर के दो हिस्से व दोनों हाथों को अलग-अलग बोरियों में भरकर विनोद पटेल के कुएं में डालकर भाग गए थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई