Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे जसविंदर भल्ला के निधन से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक है। जानिए जसविंदर भल्ला ने कैसे शुरू किया अपना करियर।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है, क्योंकि मशहूर पंजाबी कॉमेडियन-एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले जसविंदर भल्ला ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इनमें कई हिट व बड़ी फिल्में भी शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार कल शनिवार को किया जाएगा। जानते हैं अपने करियर में किन फिल्मों का हिस्सा रहे जसविंदर भल्ला।
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में रहे प्रोफेसर
4 मई 1960 को लुधियाना में जन्में जसविंदर भल्ला के पिता प्राइमरी स्कूल के टीचर थे। जसविंदर भल्ला काफी पढ़े-लिखे थे। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की थी। जसविंदर भल्ला ने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर, फिर प्रोफेसर और बाद में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के तौर भी काम किया। वो साल 2020 में अपनी नौकरी से रिटायर हुए।

कॉमेडी सीरीज ‘छनकटा’ से की करियर की शुरुआत
जसविंदर भल्ला ने साल 1988 में ऑडियो कैसेट ‘छनकटा’ 1988 से बतौर कॉमेडियन अपनी शुरुआत की। बाद में इस सीरीज की लगभग 27 से भी ज्यादा ऑडियो और वीडियो कैसेट रिलीज हुईं। इसके बाद उन्होंने 1998 में आई फिल्म ‘दुल्ला भाटी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1999 में वो ‘माहौल ठीक है’ में इंस्पेक्टर जसविंदर भल्ला के रोल में नजर आए और यहीं से उन्हें पहचान मिली।
कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों का रहे हिस्सा
भल्ला ने अपने करियर में कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इनमें कई हिट फिल्में भी शामिल हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया’, ‘जट एंड जूलियट’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘सरदार जी’, ‘पावर कट’, ‘मुंडे कमाल दे’, ‘किटी पार्टी’ और ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी कई फिल्में कीं।