Salman Khan: सलमान खान ने लद्दाख में शुरू की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, BTS तस्वीर वायरल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Shooting Starts Of Battle of Galwan: सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का पहला शैड्यूल लद्दाख का है। फिल्म के सेट से सलमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Battle Of Galwan Shooting Begins Salman Khan In Ladakh Bts Pic Goes Viral - Amar Ujala Hindi News Live - Salman Khan:सलमान खान ने लद्दाख में शुरू की 'बैटल ऑफ गलवान' की

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि सलमान ने अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शूरू कर दी है। फिल्म की पहली शूटिंग लद्दाख में शुरू हुई है। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है।

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग हुई शुरू 
इस तस्वीर में सलमान खान नीले रंग के कपड़ों में दिख रहे हैं। हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो चुकी है। इस तस्वीर के सामने आने से सलमान के प्रशंसकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले मुंबई में शूटिंग को किसी कारण से स्थगित कर दिया गया था। अब 22 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक लद्दाख में एक्शन सीन फिल्माए जाएंगे।

गलवान की लड़ाई
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’, 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में हुए भारत-चीन सैन्य संघर्ष पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने साहस और बलिदान दिखाया। यह फिल्म उनके सम्मान में बनाई जा रही है। सलमान इस फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म में चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

सलमान का करियर
सलमान आखिरी बार ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने संजय ‘सिकंदर’ राजकोट का किरदार निभाया था। हालांकि, फिल्म को मिली-जुली समीक्षा मिली। बहरहाल, अब सलमान फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई