वृंदावन में सनसनीखेज वारदात
वृंदावन के रुक्मिणी विहार क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस से 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बाथरूम में पड़े शव के गले पर चोट के निशान थे और उस पर चींटियां रेंग रही थीं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
गेस्ट हाउस संचालक फरार
पुष्पांजलि बैकुंठ फेस-1 में स्थित श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल से शव बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, झुंझुनू (राजस्थान) निवासी सुनील शर्मा पिछले दो साल से यहां कमरे चला रहा था। वह लगभग पांच दिन पहले पंजाब फाजिल्का के वीपीओ चंदनखेड़ा की रहने वाली सुनीता रानी (18) को लेकर आया था। तभी से वह युवती उसके साथ गेस्ट हाउस में रह रही थी। घटना के बाद से सुनील लापता है।
शक होने पर खुला राज़
स्थानीय पुजारी राघवेंद्र शास्त्री ने बताया कि गुरुवार को सुनील जल्दबाज़ी में बाहर गया था। शाम तक जब युवती कमरे से बाहर नहीं निकली तो शक गहरा गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और बाथरूम में उसका शव पड़ा मिला।
फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम
मौके की वीडियोग्राफी कराई गई और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गले पर गहरे निशान होने से पुलिस को गला दबाकर हत्या की आशंका है। मौके पर फंदा या रस्सी न मिलने से आत्महत्या की संभावना कम मानी जा रही है।
प्रेम संबंध की कड़ी
घटनास्थल पर युवती सलवार सूट पहने हुए थी। उसके एक हाथ पर सुनीता और दूसरे हाथ पर सोनू नाम लिखा हुआ पाया गया। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी जांच कर रही है। युवती के परिवार तक सूचना पहुंचाने के लिए पंजाब पुलिस से संपर्क किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी राजीव सिंह ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। गेस्ट हाउस संचालक की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।