खाद के लिए मारामारी मची है। बदायूं जिले की शादीपुर साधन सहकारी समिति पर किसानों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। जमकर हंगामा।

बदायूं जिले में शादीपुर साधन सहकारी समिति पर बृहस्पतिवार को खाद वितरण के लिए जमकर हंगामा हुआ। लाइन में लगने के लिए किसानों को पुलिसकर्मियों ने टोका तो मारपीट हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाने से पुलिस बल आने से पहले मारपीट करने वाले किसान भाग गए।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर बृहस्पतिवार को खाद वितरण होना था। इसलिए सुबह से ही किसान पहुंचकर लाइन में लग गए। वह खुलने का इंतजार करने लगे। समिति के बाहर भीड़ देखकर सचिव राजवीर सिंह ने अधिकारियों से पुलिस बल की मांग की।
दोपहर बाद बढ़ी भीड़
शुरुआत में तीन सिपाही मौके पर पहुंचे और किसानों को लाइन में लगवाकर खाद वितरण शुरू कराया। दोपहर बाद भीड़ बढ़ती चली गई और पुलिस व्यवस्था संभालने में नाकाम रही। इसी बीच किसानों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान गहमा-गहमी काफी बढ़ गई।
स्थिति यह हो गई कि अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने से पहले ही विवाद मारपीट में बदल गया। हालांकि जब पुलिस बल समिति पर पहुंचा तो भीड़ पूरी तरह से हट चुकी थी। बाद में पुलिस ने फिर से खाद का वितरण कराया।
मोबाइल फोन छीनने की कोशिश
विवाद के दौरान एक पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था। इस पर एक व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन को छीनने का प्रयास किया।
पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप
शादीपुर साधन सहकारी समिति पर पुलिस और किसानों के बीच में चले विवाद में किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियो में एक व्यक्ति कहता नजर आ रहा है कि पुलिस कर्मचारी महिलाओं के साथ में अभद्रता कर रहे हैं।
वीडियो के आधार पर लोगों की तलाश
नाधा चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। लोगों की पहचान होने के बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी।