Jalaun News: पत्नी मायके गई, युवक ने फंदा लगाकर जान दी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

मायके से लौटने में पत्नी को हुई देरी तो फंदे पर लटका पति, फोन पर हुआ था  विवाद - Husband hangs on noose in returning from maiden there dispute over  phone

माधौगढ़। युवक ने घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से वह परेशान था।

कोतवाली क्षेत्र के सिरसा दो गढ़ी निवासी लल्लू कुशवाहा (28) ने मंगलवार की रात फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि लल्लू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन वह कुछ समय से शराब का आदी हो गया था। इससे उसका पत्नी संध्या से आए दिन विवाद होता था।
मंगलवार को वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी से उसका विवाद हो गया। इस पर पत्नी पुत्री परी पुत्र छोटू को लेकर मायके जालौन चली गई। इसी के चलते तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा है। कोतवाल विकेश बाबू का कहना है कि युवक शराब का लती था। मामले में जांच की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई