Nainital News: पंचायत चुनाव में हुए बवाल में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 10 गिरफ्तार; तीन निलंबित

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव मामले में पांच सदस्यों के अपहरण और गोलीकांड में पुलिस ने सीओ समेत आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही अब तक दाेनों मामलों में लगभग 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Eight policemen including CO were suspended for the ruckus in Nainital Panchayat elections

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव मामले में पांच सदस्यों के अपहरण और गोलीकांड में पुलिस ने सीओ समेत आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही अब तक दाेनों मामलों में लगभग 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पुलिस का दावा है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है। मामले में किसी भी राजनैतिक दल का संलिप्त व्यक्ति हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव के दौरान बिगड़ी कानून व्यवस्था से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि तल्लीताल व बेतालघाट थाने में अब तक छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं । उन्होंने कहा कि रेनकोट गैंग हो या किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल में चुनाव की पूर्व रात्रि में लापरवाही बरतने पर एएसआई उदय सिंह राणा व अमित चौहान, बेतालघाट एसओ अनीश अहमद को निलंबित कर दिया गया था। वहीं सीओ प्रमोद साह का आईआरबी देहरादून और तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा का अल्मोड़ा तबादला कर दिया गया है। जिला पंचायत रोड पर ड्यूटी दे रहे एक कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल और एक अग्निशमन कर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। मौके पर तैनात पीएसी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्राचार किया गया है।

कई वीडियो व सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
एसएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव मामले में कई वीडियो और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में दर्ज मुकदमों पर वादी के बयान करवाने के साथ ही अन्य विभागीय जांच की जा रही है। मामले की एक जांच एसपी जगदीश चंद्रा को भी सौपी गई है। घटना को लेकर मिल रहे वीडियों से आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। गिरफ्तारी की धाराओं के अधीन आने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। कहा कि घटना में संलिप्त लोगों के पूर्व के अपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई