
रेलवे रोड पर हुआ हादसा, दो बहनों में अकेला भाई था छात्र
पलवल। रेलवे रोड पर अमूल डेयरी के पास शांति स्कूल की बस के नीचे कुचले जाने से नाबलिग छात्र (17) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल छात्र को लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार और स्थानीय लोग घटना से गहरे सदमे में हैं।
मृतक की पहचान खजूरका गांव निवासी गौरव के रूप में हुई है। वह कैलाश नगर, पलवल में रहता था और 11वीं कक्षा का छात्र था। थाना कैंप के प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि मृतक के दादा हरीचंद की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं, चालक और परिचालक मौके से फरार है, तलाश जारी है।
हरीचंद ने बताया कि गौरव सतपाल के तीसरे नंबर का बेटा था और दोनों बहनों का अकेला भाई था। दोनों बेटियां पढ़ाई कर रही हैं, एक बीए कर रही है और दूसरी प्री-नीट की तैयारी कर रही है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गौरव रेलवे रोड पर अमूल डेयरी के समीप आया तो पीछे से आ रही शांति स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिरा और बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे के समय बस चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाए और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कैंप थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि तफ्तीश और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।