आलमबाग क्षेत्र के छोटे बरहा निवासी सरदार भूपिंदर सिंह ने स्थानीय दुकानदार करन पर उनकी कार को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे भूपिंदर सिंह अपनी कार से चंदरनगर पहुंचे थे। उन्होंने वाहन गुरु नानक कॉलेज के पास करन की दुकान के सामने खड़ा किया। इस पर करन ने कार हटाने को कहा, लेकिन जब भूपिंदर ने आपत्ति जताई तो विवाद बढ़ गया।
पीड़ित का कहना है कि करन ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि कार का टायर पंचर कर दिया और ईंट मारकर शीशा भी तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया। शिकायत मिलने पर आलमबाग थाने की पुलिस ने करन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है।